ChhattisgarhCrime

दहल उठी राजधानीः CG में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश, रेप कर हत्या करने की आशंका, जानिए पूरा मामला…

Woman Dead Body Semi Naked: राजधानी रायपुर में एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है. यह शव कमल विहार सेक्टर-4 के सुनसान इलाके में झाड़ियों के पास मिला. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. रेप के बाद हत्या की आशंका है. मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि मामले को लेकर पुलिस का कहना है जामुल का एक व्यक्ति झाड़ियों में शौच के लिए गया था तो उसकी नजर शव पर पड़ी. इसके बाद जब पुलिस पहुंची तो देखा कि शव करीब 3-4 दिन पुराना है. उसके कानों में बालियां और गले में मंगलसूत्र भी था. इससे लग रहा है कि महिला की उम्र 30-35 साल होगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान की जा रही है.

हत्या की आशंका

पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची थी. आसपास का इलाका सुनसान है और शुरुआती रिपोर्ट में एफएसएल टीम ने हत्या की आशंका जताई है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है और हत्या समेत सभी पहलुओं से जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button