BREAKING NEWS: कैमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौके पर मौत, 30 से अधिक घायल, जानिए कैसे हुआ ये हादसा…
Chemical Factory Blast: एक भीषण हादसा हुआ है. जहां एक कैमिकल कंपनी में धमाका होने से 4 लोगों की मौके पर जान चली गई है. वहीं 30 से अधिक लोग घटना में घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरी घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोंबिवली की है. जहां Anudan Chemical कंपनी में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना भयानक था कि इसकी गूंज लोगों को 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. वहीं हादसे में 4 कर्मचारियों की मौत हो गई. फैक्ट्री की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई. हादसे की वजह कंपनी का बॉयलर फटने को बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, धमाके के बाद लगी आग ने दो से तीन कंपनियों को अपनी चपेट में लिया है. इस आग ने गाड़ी के सर्विस सेंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग में दस से 12 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.