National

BREAKING : कोलकाता में सांसद की हत्या, टुकड़ों में मिली लाश, इस पार्टी के थे सदस्य

कोलकाता में एक सांसद की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं एक अपार्टमेंट में कई टुकड़ों में उनकी लाश मिली है. बताया जा रहा है कि सांसद पिछले 8 दिनों से लापता थे. कोलकाता पुलिस इसे सोची-समझी हत्या बता रही है.

दरअसल, बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद थे. अजीम बांग्लादेश की झेनाइदाह -4 निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल में इलाज करवाने के लिए आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा है कि बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं.

जानकारी के मुताबिक अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे. वे तीन बार सांसद चुने गए. अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे. वे एक बिजनेसमैन और किसान की भी थे.

Show More

Related Articles

Back to top button