ChhattisgarhCrime

CG में इश्क में कत्लेआम: एकतरफा प्यार में पड़कर युवक ने की थी 5 लोगों की हत्या, ये है खूनीकांड की खौफनाक दास्तां…

सारंगगढ़. कत्लेआम की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्यारे ने कत्लेआम की वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. अब इस हत्या की खौफनाक वारदात की पूरी कहानी स्पष्ट हो गई है, जो बेहद ही चौका देने वाली है.

बता दें कि बात 5 साल पुरानी है, जब मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर मीरा के एकतरफा प्यार में पड़ गया था. प्यार में पागल पप्पू ने इस दौरान एक दफा मीरा के साथ छेड़छाड़ भी की थी. जिसके बाद मीरा की शिकायत पर पप्पू को 15 दिन जेल में बिताने पड़े थे. धीरे-धीरे समय बीता और सरसीवां के पास रायकोना नामक गांव में मीरा की शादी हो गई. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. समय बीतने के बाद भी पप्पू के दिल से मीरा के लिए जो प्यार था वो नफरत में बदल चुका था.

ऐसे में 3 दिन पहले ही मीरा अपने 2 बच्चों के साथ मायके पहुंची और पप्पू ने मीरा को देख लिया. फिर क्या था नफरत में पप्पू ने हत्याकांड की साजिश रच डाली और घर में घुसकर उसने मां-बाप, मीरा और मीरा के 1 बच्चे के साथ बहन पर हथौड़ा और टंगिया से हमला कर दिया. हमले में पांचों की मौके पर ही मौत हो गई.

Show More

Related Articles

Back to top button