Entertainment

वापस आ गए सोढी : करीब एक महीने से लापता गुरुचरण सिंह अपने घर लौटे, पुलिस को बताया- सांसारिक जीवन छोड़ धार्मिक यात्रा पर चले गए थे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह का पता चल गया है. वे शुक्रवार को अपने घर लौट आए. 22 अप्रैल से लापता हुए गुरुचरण सिंह 17 मई को अपने परिवार के पास वापस लौटे. उनके लौटने की सूचना मिलते ही पुलिस उनसे पूछताछ करने पहुंची।

पूछताछ के दौरन गुरुचरण सिंह ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा पर थे. उन्होंने बताया कि वे सांसारिक जीवन छोड़ चुके थे और धार्मिक यात्रा पर चले गए थे. पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में गुरुचरण अमृतसर और लुधियाना जैसे कई शहरों में गुरुद्वारों में रुके थे. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उसे घर लौट जाना चाहिए. जिसके बाद वे शुक्रवार को दिल्ली वापस आ गए.

बता दें कि गुरुचरण सिंह के लापता होने के बाद उनके पिता ने दिल्ली के पालम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि गुरुचरण मुंबई जाने के लिए अपने घर से निकले थे. लेकिन वो ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही घर वापस आए. जिसके बाद परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

गुरुचरण सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सिरियल में रौशन सिंह सोढी का रोल करते हैं. सोढी ऊर्फ गुरुचरण बीच में किसी वजह से शो में नहीं आ रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने फिर से शो जॉइन कर लिय था.

Show More

Related Articles

Back to top button