Technology

Android यूजर्स के लिए काम की खबर : अब बिना आपकी परमिशन के कोई नहीं देख पाएगा आपकी सर्च हिस्ट्री, जानिए कैसे ?

अब गुगल क्रोम की सर्च हिस्ट्री को आपके अलावा और कोई नहीं देख सकता. इसे सिर्फ आप ही एक्सेस कर पाएंगे. ऐसा जल्द ही होने वाला है. अब ये फीचर आपको एन्ड्रॉइड फोन में भी मिलने वाला है. अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी सर्च हिस्ट्री ना देख पाए तो आपके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

दरअसल, गूगल ने यह घोषणा की है कि वो एंड्राइड पर क्रोम में इन्कॉग्नेटो मोड के लिए बॉयोमैट्रिक लॉक लेकर आ रहा है. ये फीचर पिछले साल से डेवलपमेंट स्टेज में है और iOS यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध है. अब ये एंड्राइड यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. तो अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपकी सर्च हिस्ट्री सिर्फ आप ही एक्सेस कर पाएं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन्कॉग्निटो टैब में फिंगरप्रिंट लॉक क्या करता है?

असल में इन्कॉग्नेटो टैब में फिंगरप्रिंट लॉक आने वाला है. जो सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर एड कर देता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद टैब्स को देखने के लिए यूजर को फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ेगी. यह ब्राउजर को मिनिमाइज कर के दोबारा खोलने पर फिंगरप्रिंट मांगेगा.

इस फीचर को गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर ऑन किया जा सकता है. सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी में enable Lock incognito tabs का ऑप्शन मिलेगा। जिसे इनेबल करना होगा. इस फीचर के ऑन होने के बाद अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट, फेस आईडी, पैटर्न या पिन का इस्तेमाल करना होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button