Technology

अब अपने बजट में ही ले सकेंगे iPhone, कीमत जानकर नहीं होगा विश्वास, यहां से सबसे सस्ता दाम

बाजार में आज के समय मोबाइल की काफी सारे मॉडल्स आ गए हैं. हर कंपनी की अपनी खासियत है. हर किसी के अपने कस्टमर हैं. लेकिन एक फोन ऐसा हो सब चाहते हैं कि उनके पास ये हो. ये है iPhone. लेकिन महंगा होने की वजह से लोग केवल मन मसोसकर रह जाते हैं. लेकिन अब iPhone खरीदने का अच्छा मौका है. क्योंकि ये अभी सस्ते में मिल रहे हैं.

अमेजन की ग्रेट समर सेल (Amazon’s Great Summer Sale) में iPhone 14 अभी काफी सस्ते में मिल रहा है. फोन का सही दाम तो 79,900 रुपये है. लेकिन इस पर 26 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद इसकी कीमत 58,999 रुपये हो गई है. इसके अलावा कुछ कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. अगर आप iPhone 12 या iPhone 13 को अपग्रेड कर रहे हैं, तो आप कीमत को और भी कम करने के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं.

iPhone 14 भारत में 2022 में लॉन्च हुआ था. इस लाइनअप में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया था। हालांकि iPhone 14 में 2021 के iPhone 13 जैसे ही फीचर्स मिल रहे हैं, जबकि iPhone 14 के प्रो मॉडल में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

iPhone 14 की बात करें तो, iPhone 13 की तुलना में इसमें कैमरे में कुछ अपग्रेड मिलते हैं. जैसे कि लो लाइट फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इसमें रियर कैमरे में फोटोनिक इंजन ऐड किया गया है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो iPhone 13 और iPhone 14 दोनों ही 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं. अभी ये फोन काफी कम प्राइस में मिल रहा है तो आप इसे खरीद सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button