Chhattisgarh

‘CG में मौत का इंतजाम’ ! बिना NOC के खोला जा रहा स्पंज आयरन प्लांट, गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर को दी ये चेतावनी…

बलौदाबाजार. जिले में ग्रामीणों ने खजरी में खुल रहे स्पंज आयरन प्लांट का जमकर विरोध करना शूरू कर दिया है. इसके बाद भी कंपनी ने निर्माण कार्य में रोक नहीं लगाई है. अब गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन लिखकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है.

बता दें कि जिले के खजरी में स्पंज आयरन प्लांट खोजा जा रहा है. अब ग्रामीण अधिकारियों से मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी हैं कि मिलने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने स्पंज आय़रन के प्रबंधन के बीच सांठगांठ का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस प्लांट से जो जहरीली राख निकलेगी, उससे लोगों का दम घुटेगा. इलाके का पानी, जल, जंगल और जमीन दूषित होगी.

मामले में ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी को पंचायत से एनओसी नहीं मिली है. इसके बाद भी प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. जहां कंपनी का निर्माण किया जा रहा है, उससे कुछ ही दूरी पर शिवनाथ नदी भी है, जिसका असर नदी पर भी पड़ेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button