
CRIME NEWS: आपने अक्सर पैसे, गहने और कीमती सामान के चोरी होने की कई घटनाएं सुनी होगी, लेकिन चोरी की ये घटन अनोखी है. इस मामले में चोर न गहने चुराता था, न कीमती सामान औऱ न ही पैसा. ये चोर महिलाओं के घर में घुसकर उनकी अंडरगार्मेंट चुरा लेता था. लगातार हो रही अडंरगार्मेंट की चोरी से परेशान महिलाओं की शिकायत पर पुलिस अंडरवियर चोर को धरदबोचा है.
बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. जहां चोर महिलाओं की अंडरगार्मेंट की चोरी करता था. आरोपी ने एक ही रात में कई घरों में घुसकर महिलाओं की अंडरगार्मेंट चुराई थी. घटना के गुस्साई महिलाओं ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि महिलाओं की अंडरवियर चुराने के बाद उसे वह फाड़कर फेंक देता था. आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस के हाथ चढ़ा अंडरवियर चोर साइको बताया जा रहा है, जिसकी वजह से वह इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. आरोपी के कब्जे से चोरी के कई कपड़े भी बरामद किए गए हैं.