छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में धड़ल्ले से नकल: स्वामी आत्मानंद स्कूल में चला खेल, कलेक्टर के निर्देश पर केंद्राध्यक्ष पर गिरी गाज
Cheating in 10th class exam in Swami Atmanand School Khairagarh: जिले के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 10वीं बोर्ड परीक्षा में जमकर नकल हो रही है, इसकी शिकायत खुद छात्रों ने की है. खैरागढ़ के स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या विद्यालय में शिक्षकों पर अपने चहेते छात्रों को नकल कराने का आरोप लगा है.
शनिवार 9 मार्च को गणित की परीक्षा थी. परीक्षा देने के बाद 20-25 बच्चे सबसे पहले कलेक्टोरेट पहुंचे. यहां उनकी मुलाकात कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से नहीं हो सकी, जिसके बाद छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया से संपर्क किया। छात्रों ने बताया कि उनका सेंटर स्वामी आत्मानंद आदर्श कन्या विद्यालय में है, जहां जमकर नकल करायी जा रही है.
छात्रों ने इसकी शिकायत केंद्राध्यक्ष से भी की थी
Cheating in 10th class exam in Swami Atmanand School Khairagarh: बच्चों ने इसकी शिकायत केंद्राध्यक्ष कुणाल टंडन से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। पहली परीक्षा से ही यहां के शिक्षक अपने चहेते छात्रों को नकल कराने में जुट गये हैं.
छात्रों ने बताया कि आज गणित की परीक्षा के दौरान शिक्षक के पास किसी का फोन आया. फोन काटने के बाद शिक्षक कुछ बच्चों को नकल कराने लगे। उत्तर कागज की पर्ची पर लिखकर दिए गए।
केंद्र अध्यक्ष कुणाल टंडन को हटा दिया गया
कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष कुणाल टंडन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और मामले की जांच करने को कहा है. नकल के लिए शिक्षकों द्वारा मोटी रकम लेने की भी खबरें हैं।
गणित का पेपर रद्द करने की मांग
नकल से परेशान इन छात्रों ने अब आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की है. गणित का पेपर रद्द करने की भी मांग की जा रही है. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि नकल का एक मामला सामने आया है. केंद्राध्यक्ष को हटाने का निर्देश डीईओ को दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।