NationalPolitics

10 रुपये लीटर सस्ता होगा पेट्रोल ! चुनाव से पहले जनता को मिल सकता है तोहफा…

करीब दो साल से स्थिर पेट्रोल और डीजल के दाम अब गिर सकते हैं. ये गरावट भी दो-चार रुपये की नहीं बल्कि 10 रुपये की हो सकती है. पेट्रोलियम कंपनियां लोकसभा चुनाव से पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर सकती हैं. इसके लिए कंपनियों ने समीक्षा शुरू कर दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेल कंपनियों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में पांच से दस रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है. 2022 के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.

सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

माना जा रहा है कि आम चुनाव की घोषणा से पहले पेट्रोल डीजल के रेट कम किए जा सकते हैं. हालांकि इंडियन ऑयल के अधिकारी के मताबिक तेल के दाम चुनाव घोषणा के बाद भी घटाए जा सकते हैं. क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 84 डॉलर प्रति बैरल है दाम

बता दें कि किसी समय 109 डॉलर प्रति बैरल पर मिलने वाला कच्चा तेल अब घटकर 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने खुदरा तेल के दाम नहीं घटाए हैं. इसके पीछे पिछले घाटे की क्षतिपूर्ति की वजह बताई जा रही है. जिसके चलते पेट्रोलियम कपंनियां पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं कर रही है. लेकिन अब इन कीमतों में अच्छी खासी गिरावट आ सकती है.

Show More

Related Articles

Back to top button