EntertainmentTechnology

अब टीवी पर भी चलेगा X : वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ Smart TV के लिए जल्द ही नया एप लाने वाले हैं एलन मस्क

ट्वीटर के X बनने के बाद इसमें कई तरह के बदलाव किए जा चुके हैं. ट्वीटर को X बनाने में ऐलन मस्क का हाथ है. यानी जब से मस्क के पास एक्स का मालिकाना हक आया है, तब से इसमें कई ट्रांसफॉरमेशन किए गए हैं. चाहे वो एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा हो. या फोटो, वीडियो और लिंक के साथ लंबे-लंबे आर्टिकल्स लिखे जाने कि बात हो. अब इसमें एक और नया फीचर लाने की तैयारी है. अब यूज़र्स एक्स का इस्तेमाल टीवी पर भी कर सकेंगे.

इसकी पुष्टि खुद मस्क ने अपने अकाउंट से की है. उन्होंने X पर लिखा है कमिंग सून. रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप सिग्नल और सोशल मीडिया फोरम रेडिट समेत कुछ अन्य सर्विसेस के साथ मुकाबला करना चाहते हैं. जिसके लिए एक्स जल्द ही अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करने वाला है.

अब देखना होगा की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में कदम रखने के बाद एक्स यूट्यूब जैसे दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म्स को कितना प्रभावित करेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button