Entertainment

Ajay Devgn की स्पोर्ट्स ड्रामा Maidaan का ट्रेलर रिलीज, ईद के मौके पर आ सकती है फिल्म

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान (Maidaan) का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं. ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लंबे वक्त से रिलीज के लिए तरस रही है, लेकिन इस साल मैदान का इंतजार खत्म होने वाला है.

मैदान का ट्रेलर हुआ रिलीज

आयुष्मान खुराना की बधाई हो और अर्जुन कपूर की तेवर जैसी फिल्में बना चुके बॉलीवुड डायरेक्टर अमित शर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बार अमित ने स्पोर्ट्स ड्रामा पर दांव खेला है.

मेकर्स ने दो दिन पहले इसकी जानकारी दी थी, कि 7 मार्च यानी आज मैदान (Maidaan) का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मैदान अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए बेहद खास है.

सामने आए फिल्म के ट्रेलर में साल 1952 से लेकर 1962 तक के उस दौर को दिखा गया है, जिसे खेल जगत में भारतीय फुटबॉल का गोल्डन एरा माना जाता है. इस दौरान कोलकाता के मैदानों से किस तरह से इंडियन फुटबॉल का उदय हुआ और कोच सैयद अब्दुल रहीम के कड़े संघर्ष के बाद एशियाई गेम्स में भारतीय टीम ने कई गोल्ड मेडल जीते. इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) पूर्व भारतीय फुटबॉलर और कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की मैदान (Maidaan) के इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई हैं और वे इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैदान की रिलीज डेट की तरफ तो ये मूवी इस साल ईद के मौके पर अप्रैल के महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button