बाज नहीं आ रहा लाल आतंकः नक्सलियों ने एक बार फिर भाजपा नेता को सुलाई मौत की नींद, इस दौरान दिया वारदात को अंजाम…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-06-at-19.36.25.jpeg)
बीजापुर. कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने एक भाजपा नेता को मौत के घाट उतारा था. एक बार फिर लाल आंतक ने खूनी खेल खेलते हुए भाजपा नेता व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग की हत्या कर दी है. हालांकि, अब तक इस घटना की पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि जांगला थानाक्षेत्र के कोटामेट्टा के जंगलों में माओवादी संगठन के स्माल एक्शन टीम ने वारदात को तब अंजाम दिया जब उपाध्यक्ष कैलाश नाग वन विभाग की डबरी खुदाई का काम करवा रहे थे.जहां नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाकर भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया.
बीते दिन भी की थी एक नेता की हत्या
बता दें कि 1 मार्च को जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने कटला पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसमें वे गभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई.