Pawan Singh और Sunny Leone के गाने ‘तेरी लाल चुनरिया’ ने उड़ाया गर्दा, यूट्यूब पर अब तक मिले 21 मिलियन व्यूज …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-12.24.37.jpeg)
भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने गानों के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. फैंस के गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में सुपरस्टार का गाना तेरी लाल चुनरिया रिलीज हुआ है. इस गाने में सिंगर बॉलीवुड की लैला यानी (Sunny Leone) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे थे.
सॉन्ग को मिले 21 मिनियन व्यूज
इस गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने बर्थडे के खास मौके पर रिलीज किया था, जो रिलीज होते ही छा गया था. इस गाने को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी ये धामेदार सॉन्ग लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है. जी हां, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस सॉन्ग पर अब तक 21 मिनियन व्यूज आ चुके हैं, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.
सनी लियोनी-पवन सिंह की जोड़ी ने लगाई आग
तेरी लाल चुनरिया गाने में फैंस को पवन सिंह (Pawan Singh) और सनी लियोनी (Sunny Leone) की सिंजलिंग केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. वीडियो में सनी लियोनी (Sunny Leone) सफेद घघरा-चोली में डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों को बाथटब में रोमांस करते हुए भी देखा जा सकता है. बता दें कि गाने को पवन और ज्योतिका ने गाया है
पवन सिंह को मिली लोकसभा चुनाव की टिकट
बता दें कि इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों कई कारणों से खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में सुरस्टार को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने आसनसोल से टिकट दे दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी अपनी खुशी जाहिर की है.
पवन और ज्योति के रिश्ते में आया सुधार
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) और ज्योति सिंह के बीच अब सुलाह हो गई है. दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले खबर आई कि दोनों जल्द ही साथ में रहेंगे. इस पर पवन सिंह के मैनेजर ने बताया कि वे लोग चाहते हैं कि दोनों एक हो जाएं. दोनों के रिश्ते में सुधार हो रहा है.