Chhattisgarh

WEATHER UPDATE : अगले 24 घंटे में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

रायपुर. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक सरगुजा और उससे लगे संभाग में 30 जून तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है.

बता दें कि शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर में रिकॉर्ड की गई है. यहां 230 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं नगरी में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80, बलौदा बाजार, जगदलपुर, पाटन में 70, दोरनापाल, तोंगपाल, बस्तर, छिंदगढ़ में 60 मिलीमीटर, अंबिकापुर, छोटेडोंगर, गंगालूर, सुहेला में 50, जगरगुंडा, अकलतरा, भैरमगढ़, मानपुर, भोपालपटनम में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button