CG में मौत की छलांगः महिला ने 8वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर तोड़ा दम
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-29T124515.689.jpg)
रायपुर. एक महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर मौत को गले लगा लिया है. जानकारी के अनुसार, महिला दौड़कर निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़ी, फिर वहां से कूद गई. सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द का है.
इसे भी पढ़ें- BREAKING NEWS: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता का हार्ट अटैक से हुआ निधन
बता दें कि बिल्डिंग आरडीए कॉलोनी ब्लॉक-एच बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन है. आसपास लोग भी मौजूद थे, तभी दोपहर करीब 12 बजे शबनम घर से बिल्डिंग की तरफ दौड़ती हुई आई. बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल्डिंग के आसपास के कुछ लोग सड़क पर मौजूद थे. उन्होंने महिला को दौड़कर बिल्डिंग पर चढ़ते देखा. फिर कुछ ही मिनटों में महिला बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर पहुंच गई. उसने वहां से छलांग लगा दी. जमीन पर गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-29T124515.689-1-1024x576.jpg)
वहीं आस-पास मौजूद लोगों का कहना है कि महिला अपने परिवार के साथ रहती थी. एसएचओ के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार थी. हालांकि पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ कर रही है. इसके बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.