जमीन घोटाला, जेल और जमानतः 5 महीने बाद सलाखों से बाहर आए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जानिए छूटने के बाद क्या कहा ?
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T174843.851.jpg)
झारखंड. जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अदालत ने बड़ी राहत मिली है. . करीब पांच महीने बाद वे जेल से बाहर आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक सोरेन ने 27 मई को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. जिस पर झारखंड हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 13 जून को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इसे भी पढ़ें- कितनी निर्दयी मां है ये ! 3 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मां मे ली जान, जानिए आखिर क्यों ली जिगर के टुकड़ों की जान…
जेल से बाहर आने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, कहते हैं, जब मैं जेल में था तो झारखंड के लोगों के लिए 5 महीने बहुत कठिन थे. आप सब जानते हैं कि मैं जेल क्यों गया. आखिरकार कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे चिंता है कि जिस तरह से राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता लेखक और पत्रकार की आवाज का गला घोंटा गया है वह वास्तव में चिंताजनक है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-28T174843.851-1-1024x576.jpg)
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन पर 8.42 एकड़ जमीन घोटाला का आरोप है. उन्हें गिरफ्तार कर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद किया गया था.
मालूम हो कि साल के अंत में नवंबर-दिसंबर में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले सोरेन को जमानत मिलना पार्टी के लिए अच्छी खबर है. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.