Amitabh bachchan समेत कई एक्टर्स ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड सहित पूरा देश पूरा …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/01/2-1.jpg)
देश में बड़े ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. फिल्मी दुनिया के सितारे भी सोशल मीडिया में इस खास दिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी राष्ट्रगान के साथ देशवासियों को बधाई दी है. अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने मुखबधीर बच्चों के साथ सांकेतिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया है। इसके अलावा बॉलीवुड के और कई एक्टर -एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर अपनें फैंस को बड़े ही खास तरह से बधाई दी है.
अमिताभ बचचन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है. दिव्यांग बच्चों के साथ इस वीडियो में उनके साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं. अमिताभ के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
इसके अलावा अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं की एक्टर हाथ में तिरंगा पकड़े है और वंदे मातरम गाना भी बज रहा है. इसी तरह करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया में 26 जनवरी की बधाई दी है. इसके साथ ही कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई अलग-अलग अंदाज में दी है.