NationalPolitics

‘तानाशाह मोदी सरकार से बर्दाश्त न हुआ’… यूथ कांग्रेस के नेताओं पर बरसाईं गईं लाठियां, पेपर लीक को लेकर कांग्रेस का हमला

Paper Leak: देश में पेपर लीक होने का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस लगातार सड़क से लेकर सदन तक पेपर लीक के मामले में मोदी सरकार को घेर रही है. पेपर लीक के विरोध में एनएसयूआई ने NTA के दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जहां एनएसयूआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाई, जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर है.

इसे भी पढ़ें- कितनी निर्दयी मां है ये ! 3 मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मां मे ली जान, जानिए आखिर क्यों ली जिगर के टुकड़ों की जान…

बता दें कि सोशल मीडिया (X) पर कांग्रेस ने पोस्ट कर लिखा कि मोदी सरकार ‘पेपर लीक’ सरकार है. देश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन तानाशाह मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. आज एनएसयूआई के साथियों ने पेपर लीक के विरोध में NTA के दफ्तर पर छात्रों की आवाज बुलंद की. कांग्रेस सड़क से संसद तक पेपर लीक का मुद्दा उठा रही है. हम युवाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे.

एक और पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने कहा, आज इंडियन यूथ कांग्रेस के हजारों साथी NEET पेपर लीक और उससे जुड़ी धांधली का विरोध कर रहे थे. लेकिन देश के लाखों युवाओं का भविष्य तबाह करने वाली तानाशाह मोदी सरकार से यह बर्दाश्त न हुआ. हमारी आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार के इशारे पर यूथ कांग्रेस के साथियों पर लाठियां बरसाईं गईं और बर्बरता की गई. पुलिस की यह लाठियां हमारा हौसला नहीं तोड़ पाएंगी. हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे, तानाशाह सरकार को सच के आगे झुकना ही पड़ेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button