National

28 June Rashifal : इन जातकों को शेयर या लॉटरी में हो सकता है फायदा, आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लें इस राशि के लोग

28 June Rashifal. मेष- निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश करें. किसी के दबाव में न आए. सामान लाभ के योग बनेंगे. अनावश्यक खर्चों से बचें. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. अच्छी आमदनी होगी.

वृषभ- जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. अन्यथा हानि हो सकती है. पुराने समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संपत्ति संबंधी विवादों को यथाशीघ्र निपटाने का प्रयास करें. किसी पुरानी संपत्ति को बेचकर नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं.

मिथुन- रुका हुआ धन वापस मिलेगा. कोई कीमती वस्तु खरीदने की योजना सफल होगी. आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए काम के संबंध में शुभ संकेत मिलेंगे. किसी विपरीत साथी से धन और कीमती उपहार मिल सकता है.

कर्क- आर्थिक क्षेत्र में उतार चढाव जैसी स्थिति रहेगी. बचत करने में परेशानी होगी. कर्ज लेने में अधिक सावधानी बरतें. नई संपत्ति खरीदने के लिए समय स्थिति अधिक अनुकूल नहीं रहेगी. संपत्ति खरीदी बिक्री के लिए आज का दिन ज्यादा सकारात्मक नहीं रहेगा.

सिंह- व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से धन लाभ होगा. प्रेम संबंध में गुप्त धन मिलेगा.

कन्या- आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय जल्दबाजी में न लें. पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा.

तुला- अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश आदि न करें. व्यापार में लगन के साथ कार्य करें. किसी के बहकावे में न आए. आपकी आमदनी अच्छी होगी. भोग विलास समिग्री पर अत्यधिक जमा पूंजी धनकर करने से बचें.

वृश्चिक- गाड़ी खरीदने की योजना बनेगी. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक सदस्य के साथ बातचीत हो सकती है. सफलता मिलेगी. राजनीति में कोई लाभ का पद मिलने से आमदनी बढ़ेगी.

धनु- कोर्ट कचहरी के निर्णय आपके पक्ष में आने से पहले धन संपत्ति आपको मिलेगी. व्यापारिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नाना नानी आदि वरिष्ठ परिजनों से धन एवं कीमती उपहार मिलेंगे. रोजगार व्यापार की बाधा दूर होगी.

मकर- व्यापार में अत्यधिक जोखिम लेने से बचे. आज कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. शेयर, लॉटरी आदि से फायदे नुकसान की सामान्यता रहेगी. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिस पर व्यर्थ धन व्यय होगा.

कुंभ- धन संपत्ति के मामले में व्यर्थ तनाव बढ़ सकता है. कि बात पुलिस तक पहुंच जाएगी. जिससे लाभ के बजाय धन हानि हो सकती है. व्यापार में अधिक मेहनत के बावजूद अपेक्षित आय न होने से मन खिन्न रहेगा. घरेलू कार्य पर जमा पूंजी खर्च होगी.

मीन- नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन एवं सुख सुविधा भी बढ़ेगी. माता-पिता से अपेक्षित आर्थिक मदद प्राप्त होगी. प्रेम संबंध में कीमती उपहार और धन मिलेगा. विदेश यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. वाहन, भवन, भूमि खरीदने की योजना सफल होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button