EntertainmentNational

साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को मिलेगा पद्म विभूषण, साउथ इंडस्ट्री में खुशी की लहर…

गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया। इस खबर के बाद साउथ इंडस्ट्री में खुशी की लहर छा गई है. साउथ स्टार्स के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी चिरंजीव को इस खास पुरस्कार के लिए बधाई दे रहे हैं.

मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे अभिनेता राम चरण ने अपने पिता को यह उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने पिता को यह सम्मान देने के लिए भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है.

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी चिरंजीव को बधाई दी है. अल्लू अर्जुन ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे मेगास्टार को बधाई पद्म विभूषण के प्रतिष्ठित सम्मान के लिए गारू परिवार, फैंस और तेलुगु लोगों के लिए यह कितना सम्मान की बात है। मैं इस उपलब्धि से बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम सभी को इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद’.

Show More

Related Articles

Back to top button