25 June Rashifal : इन जातकों की आमदनी में होगी बढ़ोतरी, इन लोगों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, जानिए आज का राशिफल
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/राशिफल-1.jpg)
25 June Rashifal. मेष- आमदनी बढ़ेगी. जमा पूंजी में वृद्धि होगी. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलने के संकेत मिलेंगे. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंधी मामलों में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.
वृषभ- शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. किसी के बहकावे में न आए. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्णय लें. पुरानी संपत्ति के विक्रय के लिए योजना बनेगी.
मिथुन- आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. वाहन, मकान खरीदने की योजना बनेगी. मित्रों के सहयोग से कार्य करने की योग बनेंगे. परिवार में कोई कीमती वस्तु खरीद कर ला सकते हैं.
कर्क- पुरानी संपत्ति बेचकर नई संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. खरीदी बिक्री के संबंध से आपको लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च होने की संभावनाएं.
सिंह- आज आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढाव जैसी स्थिति रहेगी. धन का सदुपयोग करें. अनावश्यक धन व्यय करने से बचें. जमीन जायदाद के संबंध में पारिवारिक सदस्यों के साथ सकारात्मक वार्ता होगी. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लें.
कन्या- पहले से किए हुए प्रयासों में सफलता मिलेगी. नवीन आय स्रोतों से लाभ होने की संभावना रहेगी. पुराने आय स्रोतों पर भी ध्यान दें. संपत्ति संबंधी कार्यों के संबंध में भागदौड़ करनी पड़ेगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि से धन लाभ होने के संकेत संकेत मिल रहे हैं.
तुला- संपत्ति में कमी आएगी. आर्थिक स्थिति चिंतनीय रहेगी. किसी व्यापारिक मित्र के द्वारा सहयोग न मिलने से व्यापार पर उसका असर पड़ेगा. धन का अभाव कोई महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने में बाधक बनेगा.
वृश्चिक- परिवार में आपकी फिजूल खर्च के कारण वाद विवाद हो सकता है. पैतृक चल अचल संपत्ति के मुकदमे में आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. नौकरी में आपको अपमानित होना पड़ेगा.
धनु- किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा माता-पिता के द्वारा की गई आर्थिक मदद से दूर होगी. व्यापार में कोई नई परियोजना लाभकारी सिद्ध होगी. विदेश सेवा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा.
मकर- आज आय कम व्यय अधिक होगा. किसी मनपसंद वस्तु को सिर्फ धन के अभाव में खरीदने से वंचित रह जाएंगे. व्यापार में किसी योजना पर धन खर्च करेंगे. पिता से सहयोग मांगने पर भी नहीं मिलेगा. कोई मित्र आर्थिक मदद कर सकता है.
कुंभ- व्यापारिक योजना सफल होगी. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. आज आपको कुबेर का खजाना मिलने वाला है. दोनों हाथों से धन समेटेंगे. धन, वस्त्र, आभूषण के ढेर लग जाएंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा समाप्त होगी.
मीन- भूमि, भवन इत्यादि के संबंधी कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. अपनी निजी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतें. वाहन खरीदने की योजना बनेगी.