![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T133946.253.jpg)
CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां नाबालिग भांजी के साथ अश्लील हरकत करने पर एक युवक को 4 साल की कैद की सजा कोर्ट ने सुनाई है. मामले में सहायक शासकीय अधिवक्ता चवनपाल भाटी ने बताया कि अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) की अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग भांजी से छेड़छाड़ करने के जुर्म में चार साल के कारावास की सजा सुनाई.
इसे भी पढ़ें- CM साहब ! तो ये है सुशासन… थाने में घुसकर दबंगों ने पुलिस को पीटा, कब लगेगी दहशतगर्दों पर लगाम…
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले का है. चवनपाल भाटी के मुताबिक कोर्ट ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने कहा कि जुर्माना नहीं भरने पर अभियुक्त को एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. भाटी ने बताया कि 2017 में बच्ची के पिता ने मामला दर्ज कराया था.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-23T133946.253-1-1024x576.jpg)
दरअसल, शिकायकर्ता ने शिकायत की थी 4 अक्तूबर 2017 को उनकी बेटी घर पर अकेली थी, तब वहां पर बांदा के सुहाना निवासी प्रेमदीप पहुंचा और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. शिकायतकर्ता के मुताबिक तभी एक महिला घर पर पहुंच गई और उसने बच्ची को बचा लिया.