T-20 World Cup 2024: Virat Kohli की बैटिंग को लेकर भड़क उठे बैटिंग कोच, जानिए क्या दिखाएंगे बाहर का रास्ता ?
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/virat-kohli.jpg)
Virat Kohli: टीम इंडिया भले ही टी-20 विश्वकप में एक के बाद एक मुकाबले जीतते जा रही है. लेकिन टीम इंडिया की अब टेंशन कम नहीं हुई है और उसकी वजह है विराट कोहली का परफार्मेंस. विराट कोहली के बल्ले से टूर्नामेंट में एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है. ऐसे में विराट कोहली को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर के सब्र का बांध अब टूट गया है. बैटिंग कोच ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ें- T20 World Cup: Kohli और Rohit के बीच रेस, दोनों के पास इस खास रिकार्ड को अपने नाम करने का मौका…
बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप में 4 मैच में बल्लेबाजी की है. ग्रुप स्टेज के तीन मुकाबले में विराट कोहली ने तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. वहीं सुपर-8 मुकाबले में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद से विराट के बल्लेबाजी और उनके बैटिंग पोजिशन को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/virat-kohli-1-1024x576.jpg)
बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर दिए अपने जवाब से सभी को चौंका दिया. विक्रम राठौर ने कहा कि लगता है कि आप लोग कोहली के ओपनिंग करने से खुश नहीं हैं? मुझे लगा था कि हर कोई चाहता था कि कोहली पारी की शुरुआत करें. हम इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं. हम अपने बैटिंग क्रम से काफी खुश हैं और यदि इसमें किसी तरह का बदलाव होता है तो वह विपक्षी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.