Technology

लैपटॉप लेने जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, Asus लेकर आया है ROG Zephyrus G14, गेमिंग के लहजे से धांसू है ये डिवाइस

Asus ने भारत में गेमिंग लैपटॉप ROG Zephyrus G14 लॉन्च किया है. जिसमें प्रोसेसर के तौर पर AMD का Ryzen 9 8945HS दिया गया है. इस लैपटॉप में 16 GB का RAM और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU है. Asus Zephyrus G14 2024 गेमिंग लैपटॉप में 14 इंच का ROG Nebula OLED मिलता है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजॉल्यूशन 2880 x 1800, रिस्पॉंस टाइम 0.2 मिनीसेकेंड है. इसके साथ ही यह पैनल NVIDIA G-SYNC और VESA DisplayHDR सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.

ROG Zephyrus G14 लैपटॉप की कीमत 1,74,990 रुपये से शुरू होती है. इसे ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है. Asus ROG Zephyrus G14 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. इस वर्ष की शुरुआत में इस लैपटॉप को CES में प्रदर्शित किया गया था.

इसे भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की डिटेल्स आई सामने, जानिए क्या हैं फीचर्स

भारत में इस लैपटॉप को 1,74,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसे सिंगल ग्रे कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसे आसुस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button