घर पर मचेगा घमासानः टीम इंडिया का विश्वकप के बाद का शेड्यलू जारी, इन टीमों के साथ भिड़ेंगे रोहित एंड कंपनी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T185013.903.jpg)
Team India International Schedule: टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम घर पर ही 5 महीने क्रिकेट खेलने वाली है. बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले दिनों में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के साथ क्रिकेट खेलते नजर आएगी.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T185013.903-1-1024x576.jpg)
शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम को इस दौरान 5 टेस्ट, 8 टी20 मुकाबले और 3 वनडे मैच खेलना है. शेड्यूल का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ ही 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज होगी.
बांग्लादेश का भारत दौरा (2024)
19-24 सितंबर: पहला टेस्ट, चेन्नई
27 सितंबर-1 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, कानपुर
6 अक्टूबर: पहला टी20, धर्मशाला
9 अक्टूबर: दूसरा टी20, दिल्ली
12 अक्टूबर: तीसरा टी20, हैदराबाद
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल (2025)
22 जनवरी- पहला टी20, चेन्नई
25 जनवरी- दूसरा टी20, कोलकाता
28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट
31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे
2 फरवरी- पांचवां टी20, मुंबई
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद.