NationalPolitics

‘BJP का पूरे शिक्षण संस्थानों पर कैप्चर’: नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे Paper Leak नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर रोकना नहीं चाहते, Rahul Gandhi का हमला…

Rahul Gandhi: इन दिनों देश में पेपर लीक (Paper Leak) का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर कांग्रेस फ्रंटफुट में आकर भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी ने पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकार पर करारा हमला बोला है. राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि भाजपा ने पूरे शिक्षण संस्थान में कब्जा कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-‘मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार’: NEET और UGC-NET Paper Leak होने से 1.75 करोड़ छात्र प्रभावित, कांग्रेस बोली- सरकार खौफ में है कि…

बता दें राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की थी. अब देश में NEET और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं. दावा किया जाता है कि नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर वे पेपर लीक रोकना नहीं चाहते. मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं. पेपर लीक का कारण है कि BJP ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है. जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा. पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है. इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए.

आगे राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में लिखा था- पेपर लीक होने के बाद कार्रवाई करने के साथ ही, पेपर लीक रोकने के लिए सिस्टम को री-डिजाइन करना भी बेहद जरूरी है. विपक्ष दबाव डालकर, सरकार से ये दो काम कराने की कोशिश करेगा.

इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…

मोदी सरकार कितनी भी क्लीन चिट दे, उनकी विश्वसनीयता ‘Zero’ है. सब लोग जानते हैं कि पेपर लीक का एपिसेंटर मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सबसे ज्यादा पेपर लीक की बातें इन्हीं प्रदेशों में से सामने आईं थी.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

राहुल गांधी ने ये भी कहा, नरेंद्र मोदी का कॉन्सेप्ट था- हजारों करोड़ रुपए की मार्केटिंग और डर. एजेंसी का डर, मीडिया का डर, सरकार का डर. उनके काम करने का तरीका लोगों को डराने-धमकाने का है, लेकिन अब उनसे कोई नहीं डरता. आपने देखा होगा बनारस में किसी ने उन्हें चप्पल मार दी थी. नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती अब 30-32 इंच की हो गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button