Technology

Fiat की चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) एसयूवी का लुक आउट, ग्लोबल मार्केट में जल्द आएगी Grande Panda

Fiat ने अपनी चौथी जेनेरेशन पांडा (Panda) एसयूवी का लुक आउट कर दिया है. कंपनी ने कार फीचर्स के बारे में भी जानकारी साझा की है. फिएट (Fiat) की एस नई जनरेशन कार का नाम ग्रांडे पांडा (Grande Panda) है. जो कि रेट्रो डिजाइन और दो पावरट्रेन ऑप्शन्स के साथ बाजार में आने वाली है.

Fiat Grande Panda में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये कार सबसे पहले यूरोप, मिडिल इस्ट और अफ्रीका में लॉन्च होगी. तीनों जगह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट में लाया जाएगा. वहीं, भारत में इस कार के आने को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

डिजाइन

कार का डिजाइन बहुत ही ज्यादा बॉक्सी है. कार में पीछे की तरफ हेडलाइट के ऊपर काफी बड़ा-बड़ा फिएट लिखा हुआ है. कार के इंजन और अन्य फीचर्स को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि फिलहाल कार से बस परदा हटाया गया है और इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ola S1 X ओनर्स के लिए खुशखबरी, अब स्कूटर को भी कर सकते हैं अपडेट, घर बैठे ऐसे होगा काम

ये कार काफी हद तक सिट्रोन C3 की तरह हो सकती है. इसमें पिक्सल स्टाइल की हेडलाइट को फिट किया गया है, जो कंपनी के पुरानी Lingotto फैक्ट्री से लाई गई है. यह कार कंपनी की नई ब्रांड वैल्यू की स्ट्रेंथ को बताता है.

केबिन

फिएट का दावा है कि ये कार पिछली पांडा की तुलना में 0.3 मीटर ज्यादा लंबी है. इस कार की लंबाई 3.99 मीटर है, जो कि औसत 4.06 मीटर सेगमेंट के अंदर आती है. फिएट ने अभी अपने 5-सीटर केबिन की झलक नहीं दिखाई है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका केबिन कंटेपररी अर्बन मोबिलिटी के लिए परफेक्ट है.

Show More

Related Articles

Back to top button