NationalPolitics

‘मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार’: NEET और UGC-NET Paper Leak होने से 1.75 करोड़ छात्र प्रभावित, कांग्रेस बोली- सरकार खौफ में है कि…

UGC-NET Paper Leak: इन दिनों देश में पेपर लीक का मुद्दा गरमाया हुआ है. हाल ही में कुछ दिन पहले NEET के पेपर लीक होने की बात सामने आई थी. जिसकी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद 18 जून को हुई UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. परीक्षा रद्द करने के पीछे की वजह पेपर लीक होना बताया जा रहा है, इसको लेकर अब कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि ‘मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार है’.

इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…

बता दें कि कांग्रेस ने पेपर लीक के मुद्दे को उठाते हुए सोशल मीडिय प्लेटफार्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के 24 लाख छात्र NEET परीक्षा में धांधली और पेपर लीक पर आवाज उठा ही रहे थे कि तभी शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET की परीक्षा भी रद्द कर दी. बताया जा रहा है कि UGC-NET का पेपर भी लीक हुआ है. बीते 18 जून को देशभर में UGC-NET की परीक्षा हुई थी, जिसमें करीब 9 लाख छात्र शामिल हुए थे.

आगे कांग्रेस ने कहा, देश में पिछले 5 साल में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं और इन पेपर लीक का सीधा असर 1.75 करोड़ अभ्यर्थियों पर पड़ा है. इस पूरे मामले में जहां नरेंद्र मोदी खामोश हैं, वहीं शिक्षा मंत्री ये मानने को तैयार ही नहीं कि पेपर लीक हुआ है. मोदी सरकार लगातार NTA को बचाने में लगी है, जिसने NEET और UGC-NET की परीक्षा आयोजित करवाई थी. ऐसे में बड़ा सवाल है- मोदी सरकार NTA को क्यों बचा रही है? साफ है कि पेपर लीक स्कैम की जड़ें BJP तक जा रही हैं, जिसने मोदी सरकार की नींद उड़ा दी है.

इसे भी पढ़ें- पिता नहीं पापी है ये ! मामूली सी बात पर बाप ने 2 साल की बच्ची को नहर में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल…

आगे कांग्रेस ने कहा, सरकार खौफ में है कि उनके काले कारनामों का चिट्ठा देश के सामने न आ जाए. ऐसे में सवाल है कि आखिर NTA पर एक्शन कब लिया जाएगा? मोदी सरकार कब पेपर लीक रोक पाएगी? देश के लाखों छात्रों के साथ न्याय कब होगा? हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में पेपर लीक स्कैम की जांच हो, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके और धांधली के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Show More

Related Articles

Back to top button