![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T144227.036.jpg)
Beti Bachao Beti Padhao: प्रधानमंत्री मोदी के विकास के दावों की फेहरिस्त लंबी है. चाहे मेडिकल के क्षेत्र में हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो. लेकिन इन सारे दावों की पोल प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने पोल खोलकर रख दी है. मोदी की मंत्री की हालत तो तब खराब हो गई जब उन्हें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लिखने को कह दिया गया. उसके बाद मंत्री जी ने जो हिंदी लिखी वो किसी के पल्ले ही नहीं पड़ी.
इसे भी पढ़ें- दुल्हन नहीं मिली तो… शख्स ने उठाया ये कदम, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप…
बता दें कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले में ब्रह्मकुंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पहुंची थीं. इस अभियान को उन्होंने घंटी बजाकर शुरू की. बच्चों के साथ उन्होंने समय भी बिताया. इस दौरान उन्हें एक बोर्ड पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ लिखना था, लेकिन वह नहीं लिख पाईं. उन्होंने इसके बजाय ‘बेढी पड़ाओ बच्चाव’ लिख दिया, जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-19T144227.036-1-1024x576.jpg)
दरअसल, शिक्षा जागरुकता अभियान के तहत उन्हें एक बोर्ड पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखना था. जैसे ही उन्होंने व्हाइट बोर्ड पर अपनी कलम घुमाई तो अक्षरों में कई गलतियां दिखाई दीं, जिसे पीछे खड़े कई लोगों ने नोटिस किया. वहीं, जब इस दौरान कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हुआ तो इंटरनेट पर वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लगा.
इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी औलाद किसी को न दे… दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…
इस घटना पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने एक्स पर हमला किया. उन्होंने लिखा, “इसे देश का दुर्भाग्य माने या लोकतंत्र की मजबूरी. देश का संविधान या हमारी शिक्षा नीति इसके लिए जिम्मेदार है.” इस हमले के बाद भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है.