Sports

ICC T20I Rankings: टी-20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी, कई खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, जानिए कौन है नंबर-1 बैट्समैन…

ICC T20I Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच आईसीसी ने टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कई बल्लेबाजों को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव अब भी टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज की कुर्सी पर काबिज हैं.

इसे भी पढ़ें- इतना भ्रष्टाचार कि… उद्घाटन से पहले ही नदी में समाया पुल, VIDEO आया सामने…

बता दें कि आईसीसी की ओर से जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर एक कुर्सी पर विराजमान हैं. उनकी रेटिंग इस वक्त 837 की है और वे दूसरे नंबर के बल्लेबाज से अच्छी खासी लीड बनाए हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट 771 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर डटे हुए हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी तीसरे स्थान पर हैं. उनकी रेटिंग अब 755 की है. पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 746 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं. खास बात ये है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए टी20 वर्ल्ड कप अब खत्म हो गया है, क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान पहले ही राउंड से बाहर हो गई है.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी की बदसलूकीः फैन ने की आलोचना तो आपा खो बैठा प्लेयर, मारने के लिए दौड़ा, देखें VIDEO…

ट्रेविस हेड का बोल रहा बल्ला
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने कमाल किया है. उन्होंने एक साथ पांच स्थानों की छलांग लगाई है. वे अब सीधे नंबर 5 पर आ गए हैं और उनकी रेटिंग इस वक्त 742 की है. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर एक स्थान के नुकसान के साथ सीधे नंबर 6 पर चले गए हैं. उनकी रेटिंग इस वक्त 710 की हो गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button