Firing in Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर परिसर में चली गोली, एक जवान की मौत

Firing in Ayodhya Ram Mandir. राम मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है. रहां गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई है. ये घटना बुधवार सुबह 5 बजे के आसपास की है. पुलिस के मुताबिक राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई है. सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक जवान की पहचान शत्रुघ्न विश्वककर्मा (25) के तौर पर हुई है. फिलहाल मौते के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण सामने आएगा. इधर घटना की सूचना मिलते ही IG और SSP मौके पर पहुंचे. उन्होंने खुद घटनास्थल की जांच की. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की.
गोली चलने का दूसरा मामला
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मी को गोली लगने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले मार्च में भी एक PAC प्लाटून कमांडर राम प्रसाद की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी.