दुल्हन नहीं मिली तो… शख्स ने उठाया ये कदम, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप…

Case on Matrimony Site: एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक शख्स अपने लिए दुल्हन खोज रहा था. दुल्हन की खोज को खत्म करने के लिए युवक ने मैट्रिमोनी साइट पर जा पहुंचा. इस दौरान युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसने मैट्रिमोनी साइट पर ही केस ठोक दिया. उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- भगवान ऐसी औलाद किसी को न दे… दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने की मां की हत्या, फिर जो किया जानकर दहल उठेगा दिल…
बता दें कि पूरा मामला केरल के एर्नाकुलम जिले का है. जहां एक युवक मैट्रिमोनी साइट पर दुल्हन खोज रहा था. जिसके लिए उसने फीस भी जमा की थी. उसके बाद भी उसको दुल्हन नहीं मिली. फिर क्या था शख्स ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम केस कर दिया.

इसे भी पढ़ें- इतना भ्रष्टाचार कि… उद्घाटन से पहले ही नदी में समाया पुल, VIDEO आया सामने…
मामले की सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (DCDRC) ने मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए देने का फैसला सुनाया है. इतना ही नहीं साइट को शख्स को कानूनी खर्चे के पैसे भी देने होंगे. जिला फोरम के अध्यक्ष डीबी बीनू और अन्य सदस्यों रामचंद्रन वी और श्रीविद्या टीएन ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद 15 मई को आदेश पारित किया कि केरल मैट्रिमोनी की ओर से सेवा में कमी की गई थी. बार और बेंच के मुताबिक, फोरम ने कहा कि शिकायतकर्ता मैट्रिमोनियल वेबसाइट के कई ‘पीड़ितों’ में से एक था, सोशल मीडिया से जनता की राय भी शिकायतकर्ता ने एकत्रित की, ताकि उसका केस और मजबूत हो सके.
कब की थी शिकायत
ये शिकायत मई 2019 में चेरथला के मूल निवासी (शिकायतकर्ता) ने दायर की थी. उसने उपभोक्ता फोरम को बताया कि उसने 2018 में केरल मैट्रिमोनी की वेबसाइट पर अपना बायोडाटा दर्ज किया था. बाद में कथित तौर पर केरल मैट्रिमोनी के प्रतिनिधि ने उसके घर और दफ्तर में उससे संपर्क किया. उससे शादी के लिए लड़की ढूंढने के बदले तीन महीने की मेंबरशिप के लिए 4100 रुपये देने को कहा गया था.