Chhattisgarh
CG में आसमान से बरसी ‘मौत’: बिजली गिरने से एक युवती की गई जान, 4 लोग अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-17T180809.148.jpg)
कांकेर. जिले में आसामानी आफत कहर बनकर टूटी है. यहां एक युवती पर बिजली गिरने से मौत हो गई है. वहीं घटना में 4 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है.
बता दें कि पूरी घटना जिले के ग्राम थानाबोड़ी की है. जहां हल्बा निवासी हृदयराम की बाड़ी में ग्रामीण काम कर रहे थे. तभी अचानक तेज आंधी के बारिश होने लगी. इस दौरान बारिश से बचने के लिए बाड़ी में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-17T180809.148-1-1024x576.jpg)
वहीं बारिश के दौरान ही तेज बिजली चमकी और पेड़ में आ गिरी. घटना में एक युवती तामेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पेड़ के नीचे मौजूद अन्य 4 लोग भी घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को नरहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है.