Live in relationship unnatural sex : लड़की को बिस्तर पर ले गया लड़का, जबरन सेक्स करने पर पीड़िता ने किया इनकार, फिर कुछ ऐसा हुआ कि…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-47.jpg)
महाराष्ट्र. लिव इन रिलेशन (live-in relationship) का चलन आज के समय में चलन में है. युवक-युवती लिव इन (live-in) में साथ रह रहे हैं. लेकिन ये चलन कहीं ना कहीं युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. इसके दुष्परिणाम में बहुत हैं. आए दिन लिव इन रिलेशन को लेकर खबरें आती रहती हैं. कभी मारपीट, कभी हत्या, कभी जबरदस्ती के कई मामले सामने आते रहते हैं. इस बीच ठाणे जिले में एक मामला सामने आया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-47-1024x576.jpg)
पुलिस के मुताबिक एक 25 की लड़की ने अपने 27 साल के लिव-इन पार्टनर (live-in partner) पर जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध (Unnatural SEX) करने और मारपीट (Assault) का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके लिव-इन पार्टनर ने 13 और 14 जून की रात उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया.
इसे भी पढ़ें : सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के और लड़कियां, कई सामान भी जब्त
लड़के की जिद के कारण जब पीड़िता ने उसे ऐसा करने से रोका तो लड़के ने उसे बेल्ट से बुरी तरह पीटा और मुक्के भी मारे. इतना ही नहीं लड़के ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता ने अगले दिन अंबरनाथ पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है.