NationalPolitics

NDA में सब ठीक है ? स्पीकर पद को लेकर बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, टीडीपी कुछ ऐसा कह दिया कि सोचने पर मजबूर हो गई भाजपा !

24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है. इस विशेष सत्र के दौरान 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. लेकिन इससे पहले अध्यक्ष किस पार्टी सै होगा इसे लेकर एनडीए गठबंधन के सामने मुश्किल खड़ी नजर आ रही है.
सूत्रों के मुताबिक BJP ओम बिड़ला को दूसरी बार स्पीकर बना सकती है. लेकिन लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर टीडीपी ने ऐसी मांग रख दी है, जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.

चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने यह कहकर बीजेपी की मुश्किलें बढा दी है कि गठबंधन में सभी सभी दलों की सहमति से उम्मीदवार का चयन करना चाहिए. टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने सर्वसम्मति वाले उम्मीदवार को ही स्पीकर का पद मिलेगा. उन्होंने कहा कि ‘इसको लेकर एनडीए के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि स्पीकर के लिए हमारा उम्मीदवार कौन होगा. आम सहमति बनने के बाद ही उम्मीदवार उतारा जाएगा और टीडीपी सहित सभी सहयोगी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

इसे भी पढ़ें : ‘भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजद नहीं’, Rahul Gandhi का करारा हमला…

इधर इस मुद्दे पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड का कहना है कि बीजेपी जो भी फैसला करेगी, पार्टी उसका समर्थन करेगी. इधर स्पीकर चुनाव से पहले विपक्ष बार बार इस बात पर जोर दे रहा है कि NDA के सहयोगियों के पास लोकसभा अध्यक्ष का पद होना चाहिए. ऐसा कहकर इंडिया ब्लॉक कहीं न कहीं NDA में फूट डालने की कोशिश में लगी हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button