CrimeNational

मर गई ममताः मां ने साढ़े तीन साल की बच्ची की गली दबाकर कर दी हत्या, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Murder of Daughter: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं कातिल मां ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इस दौरान कातिल मां ने जो हत्या की वजह बताई सबके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़ों की बरसातः लड़के ने एक के बाद एक लड़की को मारे कई तमाचे, VIDEO हुआ वायरल…

बता दें कि पूरा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु का है. यहां मां ने जिस बच्ची की हत्या की है, वह आटिस्टिक से पीड़ित थी. 35 साल की मां ने इसलिए बच्ची की गला घोटकर हत्या की, क्योंकि मां को यह चिंता थी कि भविष्य में बच्ची कैसे जीवन जी पाएगी. मां ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Badrinath Accident: अलकनंदा नदी में जा गिरा 17 लोगों से सवार ट्रैवलर, 10 की मौके पर मौत, 7 गंभीर घायल

अधिकारियों ने बताया कि महिला की जुड़वा बेटियां थीं, दोनों ही आटिस्टिक से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि एक में यह समस्या कुछ कम जबकि दूसरी बच्ची इससे अत्यधिक पीड़ित थी. बताया जा रहा है कि गंभीर आटिस्टिक लक्षण वाली बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित मां ने उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- ‘भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजद नहीं’, Rahul Gandhi का करारा हमला…

पुलिस के अनुसार, महिला ने गुरुवार को अपनी पुत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने सुब्रमण्य नगर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह चिंतित थी कि उसकी पुत्री इस हालत में कैसे जीवन यापन करेगी और इसलिए उसने अपनी बेटी की हत्या करने का निर्णय लिया. उसने यह भी दावा किया कि वह पिछले कुछ महीनों से अवसाद में थी और हताशा के कारण उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.’’

Show More

Related Articles

Back to top button