National
बड़ा हादसा : 17 लोगों से भरी नाव पलटी, 6 लापता

पटना. उमानाथ घाट पर आज एक नाव डूब गई. इस नाव में करीब 17 लोग सवार थे. जो गंगा दशहरा के मौके पर स्नान करने के लिए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक 17 में से 11 श्रद्धालु तैरकर बाहर आ गए. लेकिन 6 श्रद्धालु लापता हैं. फिलहाल इनकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : गुडबाय गर्मी ! प्रदेश में मानसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना, आज से कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग नदी के पास इकट्ठा हो गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.