IND vs CAN: Rohit Sharma के पास विश्व रिकार्ड बनाने का मौका, आसपास भी नहीं है धोनी और कोहली…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T152334.011.jpg)
IND vs CAN T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास विश्व रिकार्ड बनाने के मौका है. रोहित जिस रिकार्ड को अपने नाम करने जा रहे हैं, उसके आसपास कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है और न ही कोई विदेशी. धोनी और कोहली जैसे बल्लेबाज भी इस खास रिकार्ड को अपने नाम नहीं कर सके हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा के पास T20I में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का मौका होगा. 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 154 T20I में 194 छक्के लगाए हैं. उन्हें छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने के लिए T20 विश्व कप 2024 के भारत के अंतिम ग्रुप ए मैच के दौरान कनाडा के खिलाफ 6 छक्कों की जरूरत है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-15T152334.011-1-1024x576.jpg)
कौन है सिक्सर किंग
T20I में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित के बाद न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, जिनके नाम अब तक खेले गए 122 मैचों में 173 छक्के हैं. इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर 130 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और पॉल स्टर्लिंग 128 छक्कों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं. दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज और रोहित के भारतीय साथी सूर्यकुमार यादव 125 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप के सभी नौ संस्करणों में खेला है, उनके नाम भारत के लिए टी20ई में 194 छक्के, वनडे में 323 और टेस्ट मैचों में 84 छक्के हैं.