NationalPolitics

Badrinath Accident: अलकनंदा नदी में जा गिरा 17 लोगों से सवार ट्रैवलर, 10 की मौके पर मौत, 7 गंभीर घायल

Badrinath Accident: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां 17 लोगों से सवार एक टेम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा. घटना में 10 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़ों की बरसातः लड़के ने एक के बाद एक लड़की को मारे कई तमाचे, VIDEO हुआ वायरल…

बता दें कि हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौक़े पर रवाना हो गई. रेस्क्यू अभियान चल रहा है.

वहीं घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button