WEATHER UPDATE : बस्तर के बाद अब इस दिन से पूरे प्रदेश में सक्रिय हो सकता है मानसून

रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून बारिश की शुरुआत हो चुकी है. तो कहीं गर्मी का सितम अब भी चालू है. वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं सरगुजा संभाग में अगले दो दिन तक हीटवेव की भी चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. तो वहीं बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक रायपुर में भी 15 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : CG BREAKING : 22 जुलाई से शुरु होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून ने बस्तर संभाग के सुकमा के बाद बीजापुर में एंट्री कर ली है और अगले 2 से 3 दिनों में पूरे संभाग में मानसून के सक्रिय होने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक आने वाले 10 दिनों में प्रदेसभर में मानसून सक्रीय हो जाएगा.