Elderly Man Raped: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग ने हैवानियत की हदें पार करते हुए एक नाबालिग बच्चे को कई बार अपने हवस का शिकार बनाया है. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उसको 56 साल की सजा सुनाई है.
बता दें कि पूरा मामला केरल का है. जहां बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. जिसकी सुनवाई करते हुए तिरुवनंतपुरम त्वरित विशेष अदालत (पोक्सो) के न्यायाधीश आर रेखा ने बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो)के तहत अभियुक्त के विभिन्न अपराधों को लेकर कुल मिलाकर 56 सालों के लिए कैद की सजा सुनाई.
विशेष सरकारी वकील आर एस विजय मोहन ने बताया कि लेकिन कैद की ये सजाएं साथ-साथ चलेंगी. चूंकि उसे सबसे बड़ी 20 साल की कैद की सजा सुनायी गयी है, इसलिए उसे 20 सालों तक सलाखों के पीछे रहना होगा. अदालत ने अभियुक्त पर 75,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
किसी को बताया तो…
पीड़ित पक्ष के अनुसार जब अक्टूबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच 11 वर्षीय बालक धार्मिक शिक्षा के लिए इस्लामी विद्वान (अभियुक्त) के पास जाया करता था, तब कई बार अभियुक्त ने उसके साथ कुकर्म किया. विशेष सरकारी वकील का कहना है कि अभियुक्त ने बच्चे को धमकी दी थी कि यदि वह इस मामले की जानकारी किसी को देगा तो उसे तालाब में डुबाकर जान से मार देगा.
अभियोजन पक्ष के मुताबिक इसके अलावा, अभियुक्त बच्चे को अपने मोबाइल पर महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीरें एवं अन्य अश्लील सामग्री दिखाया करता था.