Chhattisgarh
बिलासपुर-रायपुर हाईवे पर लड़के-लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में चूर होकर कर रहे थे ये काम
बिलासपुर. शहर में आए दिन शराबियों का ड्रामा देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत्त युवक युवतियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सामने आया है. मामला बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे का है. यहां शराब के नशे में किसी बात को लेकर युवक-यवतियों का आपस में विवाद हो गया.
जिसके बाद मंगलवार की रात करीब 1 बजे बीच रास्ते में जमकर तमाशा हुआ. जिसके बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोगों की भीड़ ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है.