हां पहले ये कर लो… बलौदाबाजार हिंसा की आग अभी ठीक से ठंडी नहीं हुई, इधर AC, कूलर और पंखे पर बहस कर रहे प्रतिनिधि, जानिए ओपी ने क्यों कहा ‘मैं गंवइहा हूं…’

रायपुर. बलौदाबाजर का मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ है. लेकिन इधर कुछ नेता अलग ही राग अलाप रहे हैं. बलौदाबाजार हिंसा मामले में कुछ समाधान निकलाना छोड़ दो नेता AC, कूलर और पंखे पर बहस कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं प्रदेश के मंत्री ओपी चौधरी और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की. दोनों नेताओं का बयान सुर्खियों में है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मंत्री ओपी चौधरी को गंवइहा (villager) कहा दिया. अब इन्होंने गंवइहा तो कह दिया, इधर ओपी चौधरी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की. उन्होंने महंत के गंवइहा कहने को गर्मी और AC, कूलर, पंखे से जोड़ दिया. सात ही महंत को चुनौती भी दे दी है कि वे इनके बिना रहकर दिखाएं.
इसे भी पढ़ें : बलौदाबाजार हिंसा : हटाए गए कलेक्टर और एसपी, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी
सुनिए महंत ने क्या कहा-
ये वीडियो ओपी चौधरी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने महंत के गंवइहा (villager) कहने को स्वीकारते हुए कहा कि- मैं तो गर्व से कहता हूं कि मैं गंवइहा हूं.
अब ओपी की बारी…
ओपी चौधरी ने महंत पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘महंत जी को बड़ी-बड़ी सुख-सुविधाओं की आदत पड़ गई है. मैं तो आज भी बिना चप्पल के खेत में चलता हूं, बिना एसी-कूलर के रह सकता हूं. महंत जी को चुनौती देता हूं कि इस गर्मी में 10 दिन बिना एसी, कूलर, पंखा के रह कर दिखाएं… मैं तैयार हूं.’