पति, पत्नी और वो… बीवी और बच्चों को छोड़ माशूका के साथ रहने लगा प्रॉफेसर, रेंजर पत्नी कार देखकर रुकी, गर्लफ्रेंड बोली- हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे, फिर…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-20.jpg)
बिलासपुर. कोटा थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां मियां बीवी के बीच माशूका के आने से दरार पड़ गई. मामले में पति ने अपनी गर्लफेंड के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई. पत्नी का आरोप है कि प्रोफेसर पति उन्हें और बच्चों को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ रहता है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-20-1024x576.jpg)
दरअसल, करगीरोड कोटा के रेस्ट हाउस के पास रहने वाली पीड़ित महिला वन विकास निगम में रेंजर हैं. रेंजर की शादी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार के साथ हुई है. उनके बच्चे भी हैं. शादी के कुछ साल बाद ही पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई. आरोप है कि प्रोफेसर ने अपने कॉलेज में पढ़ने वाली एक युवती को गर्लफ्रेंड बना लिया है. जिसके बाद अपनी पत्नी बच्चों को छोड़कर कुछ समय से वो गर्लफ्रेंड के साथ ही रहने लगा है.
रेंजर बच्चों के साथ कोटा में रहती हैं. दो दिन पहले रात को जब वे बेलगहना से लौट रहीं थीं तभी कोटा के अंडर ब्रिज के पास उसने अपने पति की कार देखी. वह रुककर कार के पास गई, तब उसमें से प्रोफेसर की गर्लफ्रेंड उतरी. उसने गाली गलौज करते हुए कहा- हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे. कार के बाहर खड़े पति दिलीप ने रेंजर पत्नी को पीछे से पकड़ लिया और दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. अब रेंजर पत्नी की शिकायत पर कोटा पुलिस ने प्रोफेसर और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.