Sports

T-20 World Cup 2024: USA के खिलाफ टीम इंडिया से इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी ! अब मैच विनर खिलाड़ी की होगी एंट्री ?

T-20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़ें को नहीं छू सका था. ऐसे में 12 जून को यूएसए के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जाने के आसार जताए जा रहे हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले दो मैच में कोई भी बदलाव नहीं किया. जो प्लेइंग इलेवन आयरलैंड के खिलाफ उतरी, वही टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी देखने के लिए मिली थी. लेकिन भारत की बल्लेबाजी चिंता का सबब बनी हुई है. दोनों मुकाबले में 1-2 खिलाड़ी के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला है. इतना ही पाकिस्तान के खिलाफ तो पंत के अलाना किसी ने रन नहीं बनाया. इस मुकाबले में शिवम दुबे ने 9 गेंदों का सामना किया और इसमें केवल 3 ही रन बना सके. जबकि आईपील में तूफानी बल्लेबाजी करने के बदौलत उनका सेलेक्शन किया गया था.

शिवम दुबे की होगी छुट्टी

अब बात की जाए कि अगर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है तो किसकी एंट्री होगी. वहां के लिए संजू सैमसन एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. संजू सैमसन के लिए आईपीएल का सीजन काफी बेहतर गया था. ऐसे में उनको मौका दिया जा सकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

Show More

Related Articles

Back to top button