बेवफा बीवी का ‘खूनी प्लान’: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, फिर फिल्मी स्टाइल में सुला दी मौत की नींद…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-11T152658.280.jpg)
मुंगेली. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक महिला ने आशिक के लिए अपने सुहाग की बलि चढ़ा दी. महिला ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले साजिश रची. उसके बाद फिल्मी स्टाइल में पति की हत्या करवा दी. इतना ही शातिरों ने पुलिस से बचने के लिए कई जुगाड़ भी लगाए, लेकिन कानून के शिकंजे से बचने में नाकामयाब रहे.
इसे भी पढ़ें- खेल के कारण मौत को लगाया गले : 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, पैसे हारने की वजह से फांसी के फंदे पर झूला
बता दें कि, मृतक की पत्नी पूजा श्रीवास का आरोपी राकेश श्रीवास के साथ अवैध सम्बंध था, जो कि पूजा के पति को पता चल चुका था. जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए मुख्य आरोपी राकेश श्रीवास ने प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में मृतक को सल्फाश की दवाई पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने हत्या के इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी राकेश, मृतक की पत्नी पूजा समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-11T152658.280-1-1024x576.jpg)
प्यार को पाने के लिए हत्या
वहीं मामले को लेकर आरोपी ने बताया कि नरेन्द्र श्रीवास की पत्नी पूजा श्रीवास का मेरे से प्रेम संबध चल रहा था और नरेन्द्र श्रीवास बात करते हुए पकड़ लिया था. इसी कारण उसके साथ विवाद चल रहा था और पूजा श्रीवास को पाने के लिए नरेन्द्र श्रीवास को रास्ते से हटाने के लिये पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की.