Chhattisgarh
खेल के कारण मौत को लगाया गले : 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, पैसे हारने की वजह से फांसी के फंदे पर झूला

जशपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के कलिया गांव में आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आया है. जहां 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्र माेबाइल फाेन में फ्री फायर गेम (Free Fire game) खेलता था. वो पैसा लगाकर गेम खेला करता था. छात्र गेम में पैसा हार गया. जिसके बाद घर वाेलाें के डर से वो फांसी के फंदे पर झूल गया.

जानकारी के मुताबिक छात्र पहले भी अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर हार चुका था. बार-बार हारने और घर वालों के डर से उसने मौत को गले लगा लिया. छात्र का नाम सुमित लकड़ा (18 वर्ष) बताया जा रहा है. फिलहाल नारायणपुर पुलिस माैके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.