Chhattisgarh

खेल के कारण मौत को लगाया गले : 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, पैसे हारने की वजह से फांसी के फंदे पर झूला

जशपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के कलिया गांव में आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आया है. जहां 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्र माेबाइल फाेन में फ्री फायर गेम (Free Fire game) खेलता था. वो पैसा लगाकर गेम खेला करता था. छात्र गेम में पैसा हार गया. जिसके बाद घर वाेलाें के डर से वो फांसी के फंदे पर झूल गया.

इसे भी पढ़ें : आम लोगों का क्या कसूर ? बलौदाबाजार में उपद्रवियों का तांडव, 75 बाइक, 20 कार, 2 फायर ब्रिगेड फूंकी, कलेक्ट्रेट में भी लगाई आग, कौन करेगा भरपाई ?

जानकारी के मुताबिक छात्र पहले भी अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर हार चुका था. बार-बार हारने और घर वालों के डर से उसने मौत को गले लगा लिया. छात्र का नाम सुमित लकड़ा (18 वर्ष) बताया जा रहा है. फिलहाल नारायणपुर पुलिस माैके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button