Sports

IND vs PAK: टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैदानी जंग, हर बार रोहित ब्रिगेड पड़ी है भारी, जानिए Head to Head आंकड़ें…

IND vs PAK: जिस पल का करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था वो इंतजार अब खत्म होने वाला है. 9 जून यानि आज टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला न्यूयार्क के मैदान में खेला जाएगा. जिसे हर हाल में भारत और पाकिस्तान की टीम जीतना चाहेगी.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Hardik Pandya का चौकाने वाला बयान, जानिए तूफानी खिलाड़ी ने ऐसा क्या कह दिया…

बता दें कि टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम का ही जलवा दिखी है. इसमें टीम इंडिया ने 8 मैच जीते, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है. न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की हालत बेहद खराब नजर आई है. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच कुल 9 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें टीम इंडिया ने 6 में जीत दर्ज की. जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत

कुल टी20 मैच: 7
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 1
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान

Show More

Related Articles

Back to top button